Loading...

Lalbagh Songs

ओ लालबाग प्रिय लालबाग
अनुपम है उपकार तुम्हारा
तुमने शिक्षा दी है महान
लाये जीवन में नव विहान
उर में सदा संजोये रहते
यह पावन उपकार तुम्हारा
ओ लालबाग, प्रिय लालबाग
अुनपम है उपकार तुम्हारा ।।1।।

बन्द हृदय के द्वार खोलकर
तुमने मधुमय प्रेम उंड़ेला
जन्म जन्म तक याद करेंगे
यह शुचि मधुर दुलार तुम्हारा
ओ लालबाग प्रिय लालबाग
अनुपम है उपकार तुम्हारा ।।2।।

आने वाले दिन आते हैं
जाने वाले दिन जाते हैं
विश्वास हमारा किन्तु अटल
हम देने को ही पाते हैं
ओ लालबाग प्रिय लालबाग
अनुपम है उपकार तुम्हारा ।।3।।

सत्य चमक का द्योतक है यह
श्वेत सुनहारा रंग तुम्हारा
फूले फले सदा जगती में
बना रहे परिवार तुम्हारा
ओ लालबाग प्रिय लालबाग
अनुपम है उपकार तुम्हारा ।।4।।
शब्दकारः श्रीमती मोहिनी प्रकाश
भूतपूर्व प्रवक्ता ‘हिन्दी’ 1959

College Prayer

येशु मसीह तेरा जैसा है कोई नहीं,
तेरे चरणों में झुके आसगां और महिमा गाये जमीं
हम गाये तो सन्ना ........... तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा।

प्यारे पिता तूने हमसे इतना प्यार किया,
हमें पापों से छुड़ाने को अपने बेटे को कुर्बान
किया ..... 2

हम गाये हो ..... सन्ना तू राजाओं को है राजा
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा।

प्यारे मसीह तेरा वादा है हमसे हसीं
अपने वादे को निभाने को हॉ तू आयेगा फिर से
जमीं ..... 2

हम गाये हो ..... सन्ना तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा, तू है प्रभु हमारा खुदा

तेरी आराधना करूं - 2
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे,
दया की याचना करूॅं।
तेरी आराधना करूॅं....

तू ही महान, सर्वशक्तिमान,
तू ही है मेरे जीवन का संगीत - 2
हृदय के तार, छेड़े झनकार - 2
तेरी आराधना है मधुर गीत,
जीवन से मेरे तू महिमा पाये,
एक ही कामना करूॅं।
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे,
दया की याचना करूॅं।
तेरी आराधना करूॅं.....

सृष्टि के हर एक कण-कण में,
छाया है तेरी ही महिमा का राज - 2
पक्षी भी करते हैं, तेरी प्रशंसा - 2
हर पाल सुनाते हैं, आनंद का राग,
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो,
हृदय से प्रार्थना करूॅं,
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे,
दया की याचना करूॅं।
तेरी आराधना करू ..... 2
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे,
दया की याचना करूॅं।
तेरी आराधना करूॅं ........